बागेश्वर, अगस्त 2 -- चीराबगड़-पोथिंग मोटर मार्ग सात दिन बाद भी नहीं खुलने पर पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज गड़िया उस स्थान पर पहुंचे जहां सड़क बंद हैं। उन्होंने पीएमजीएसवाई के ईई को भी मौके पर बुलाया। तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए। कहा कि वह शुक्रवार से ही गांव के लोगों के साथ धरने में बैठने वाले थे, लेकिन एक मौका विभाग को दिया है। यदि जल्द सड़क नहीं खुली तो व तहसील में धरना देंगे। मालूम हो कि पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया का गांव सड़क बंद होने से सात दिन से अलग-थलग पड़ा है। गांव में उत्पादित सब्जी व फूल को बाजार नहीं मिल पा रहा है। पीएमजीएसवाई के ईई अंबरीश रावत को पंचायत चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी थी। उन्हें कपकोट का आरओ बनाया गया था। मतगणना संपन्न होने के दूसरे दिन पूर्व विधायक गड़िया उस स्थान पर प...