रामनगर, नवम्बर 13 -- रामनगर। सिंचाई विभाग के अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच टीम चीफ हल्द्वानी और चीफ मैकेनिकल के मध्य कौशिकी क्रिकेट अकादमी रामनगर में खेला गया। गुरुवार को चीफ मैकेनिकल की टीम ने ट्रांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चीफ हल्द्वानी को 129 रनों का लक्ष्य दिया गया। टीम चीफ हल्द्वानी ने 14 ओवर में ही आठ विकेट से जीत हासिल कर ली। मैन आफ द मैच प्रकाश बिष्ट चुने गए। प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल रहे। इस मौके पर सिंचाई सिविल और नलकूप के अधीक्षण अभियंता हल्द्वानी महेश खरे, विरेन्द्र पाल सिंह, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...