मेरठ, मई 25 -- मेरठ। आंधी-बारिश के बाद शहर-देहात क्षेत्र में गुल बिजली से परेशान लोगों की समस्याओं को लेकर शनिवार को विधायक अतुल प्रधान विक्टोरिया पार्क स्थित मुख्य अभियंता दफ्तर पहुंचे। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देश पर निदेशक एनके मिश्रा एवं बिजली अफसरों ने विधायक से वार्ता की। विधायक ने जिलेभर में 100 से अधिक गांवों में चार दिन बाद भी बाधित बिजली आपूर्ति को लेकर अफसरों से नाराजगी जताई। कहा किसान-ग्रामीण परेशान हैं। पशुओं के लिए चारा-पानी की समस्या पैदा हो रही है। लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा। वार्ता में विधायक अतुल प्रधान, राजदीप विकल, सपा नेता बाबर चौहान खरदौनी, नितिन कटारिया, कैफ मुखिया एवं विभिन्न गांवों के ग्रामीणों के साथ निदेशक पीवीवीएनएनएल एनके मिश्रा, मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ, मुख्य अभियंता मे...