फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- कार्यों के प्रति लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का रुख कड़ा होता जा रहा है। जिलाधिकारी रमेश रंजन के निरीक्षण के बाद शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक बार फिर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र एका का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले चीफ फार्मासिस्ट के अलावा दो अन्य कर्मचारी के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए। सभी को स्पष्टीकरण थमाते हुए जल्द से जल्द जवाब देने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम शुक्रवार की सुबह सामुदायिक चिकित्सा केंद्र एका पहुंचे। जहां उन्होंने निरीक्षण का कार्य शुरू किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चीफ फार्मासिस्ट की कमियों को गंभीरता से लिया तथा उन्होंने तत्काल ही नवंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसी तरह उ...