सीतापुर, नवम्बर 13 -- सिधौली, संवाददाता। जनपद का कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। गुरूवार की सुबह वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंच गये। जहां उन्होंने चीफ फार्मासिस्ट को नोटिस जारी की। वहीं किचन की जांच में भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता पर भी वह असंतुष्ट दिखे। साथ ही उन्हें निरीक्षण के दौरान परिसर में काफी गंदगी मिली। जिस पर उन्होंने अधीक्षक को कड़े शब्दों में निर्देश दिये कि शीघ्र ही व्यवस्थाएं सही हों, अन्यथा कड़ी कार्यवाही के तैयार रहें। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, भर्ती वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, एनआरसी पैथॉलोजी, किचन व ओटी सहित अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। इस दौरान जिलाधिकारी को वार्डों किचन, मह...