जौनपुर, अक्टूबर 10 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने खामियों को गिनाया था। जिसे कुलपति ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी है। चीफ प्राक्टर समेत दो वार्डन हटा दिए गए हैं। जबकि एक इलेक्ट्रिशियन निलंबित किया जा चुका है। इसके अलावा और अन्य कई लोग रडार पर हैं। जिन पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने गंदगी और खामियों को लेकर सख्त कदम उठाया है। जिस दो वार्डन को पहले हटाया गया उसमें ट्रांजिस्ट हॉस्टल के डॉ. रजित राम सोनकर और महिला हॉस्टल से डॉ. पूजा सक्सेना को हटाया गया। इसके बाद चीफ प्रॉक्टर प्रो. राजकुमार सोनी को भी हटा दिया गया। उनके स्थान पर व्यावहारिक मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह को नया चीफ प्रॉक्टर बना...