मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और आल इंडिया लायर्स यूनियन द्वारा गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर वकील द्वारा जूता फेंकने की घटना की निंदा की गई। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिला सचिव कामरेड थान सिंह ने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला। ऑल इंडिया लायर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह एडवोकेट ने कहा कि इस घटनाक्रम से समाज का एक कड़वा सच सामने आ रहा है। इस दौरान चंद्रपाल सिंह आजाद, कासिम अली, शरीफ अहमद, एस पी सिंह, सुशील बिश्नोई एडवोकेट, सचिन प्रेमी एडवोकेट, महिपाल सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...