चाईबासा, अगस्त 17 -- चाईबासा, संवाददाता। रांची हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान रविवार को चाईबासा पहुंचे। उन्होंने व्यवहार न्यायालय के सभी इजलासों के साथ कार्यालयों का निरीक्षण किया। चाईबासा व्यवहार न्यायालय की साफ-सफाई देख कर काफी खुश हुए। वे झारखंड के और भी जिलों के न्यायालयों का निरीक्षण करते हुए चाईबासा पहुंचे थे। यहां की साफ-सफाई को अन्य जगहों से बेहतर बताया। इस अवसर पर चाईबासा व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर समेत सभी न्यायाधीश और कर्मचारी उपस्थित थे। चीफ जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान से चाईबासा बार एसोसिएशन के सचिव फादर अगस्तीन कुल्लू ने नेतृत्व में बार के सभी पदाधिकारी और अधिवक्ताओ ने मुलाकात की। उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर फादर अगस्तीन कुल्लू,पवन शर्मा, दुर्योधन गोप,वि...