चाईबासा, नवम्बर 30 -- चाईबासा। दिल्ली में आयोजित बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सम्मान समारोह में झारखंड स्टेट बर काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता अनिल महतो ने भी शिरकत किया।इस अवसर पर अनिल महतो ने चीफ जस्टिस आफ इंडिया सूर्य कांत को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। समारोह में अतिथि के रूप में देश के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी उपस्थित थे। कानून मंत्री ने कहा कि देश के सभी अधिवक्ताओं का शीघ्र इंश्योरेंस कराया जाएगा। एडवोकेट और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को भी शीघ्र लागू होगा। उन्होंने देश के सभी एक अधिवक्ताओं से कहा कि एक साथ मिलजुल कर कम करें और कानून की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाएं।इस अवसर पर अनिल महतो ने के चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया और कानून मंत्री के समझ झारखंड के अधिवक्ताओं की समस्या को भी रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...