बलिया, जून 4 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य अभियंता (जल संसाधन) राकेश कुमार तथा बाढ़ खंड लखीमपुर खीरी के अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र कुमार ने बुधवार की दोपहर गंगा के कटान से बचाव के लिए करोड़ों की लागत से हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता को परखा तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को मानक के अनुसार व निर्धारित समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। बाढ़ खंड क्षेत्र में दो परियोजनाओं के तहत कटानरोधी बचाव कार्य करा रहा है। एनएच -31 के किमी 26.250 पर पांच करोड़ पांच लाख की लागत से एक स्पर का निर्माण हो रहा है। साथ ही एनएच के बचाव के लिए ही किमी 27.500 से 27.950 के बीच आठ करोड़ 30 लाख 59 हजार लागत की परियोजना के तहत चार डैम्पनर (कटर) का निर्माण कार्य हो रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने विभागीय अधिकारियों से कार्य की प...