नोएडा, दिसम्बर 29 -- घरेलू सहायक ने दो साथियों के साथ मिलकर पूरे वारदात की साजिश रची चोरी को लूट दिखाने के लिए अपने हाथ पैर बंधवाए, ब्लेड से खुद को लहूलुहान किया नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली जल निगम के चीफ इंजीनियर के घर से 50 लाख के गहने और नकदी चोरी करने की घटना का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया। इस मामले में घरेलू सहायक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, घरेलू सहायक ने ही चोरी की पूरी साजिश रची। चोरी को लूट दिखाने के लिए अपने हाथ और पैर साथियों से बंधवा लिए। शरीर पर खुद ही ब्लेड से कई वार लहूलुहान कर लिया । आरोपियों से 50 लाख के गहने और नगदी बरामद किए गए हैं। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि सेक्टर-46 में जल निगम दिल्ली में कार्यरत चीफ इंजीनियर रहते हैं। 25 दिसंबर को पत्नी और बच्चों के साथ वह किसी काम से मु...