बगहा, सितम्बर 23 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। ग्रामीण कार्य विभाग भागलपुर प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता चंद्रशेखर आजाद, बेतिया डिवीजन के अधीक्षण अभियंता अमल प्रकाश और नवगछिया के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार रजक को सस्पेंड कर दिया गया है। इस अवधि में तीनों अधिकारियों का मुख्यालय, अभियंता प्रमुख, ग्रामीण कार्य विभाग पटना के कार्यालय में निर्धारित किया गया है। मामला भागलपुर के नवगछिया से जुड़ा हुआ है। इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ टेंडर मैनेज करने की शिकायत मिलने पर ग्रामीण कार्य विभाग ने यह कार्रवाई की है। इसमें तकनीकी बिड समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सह मुख्य अभियंता -3 भागलपुर, तकनीकी बिड समिति के सदस्य अमल प्रकाश सह मुख्य अभियंता-3 भागलपुर के तत्कालीन सचिव सह ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल बेतिया के अधीक्षण अभियंता अमल प्रकाश और नवगछ...