एटा, अगस्त 7 -- चीन से लौटे इंजीनियर को जहरखुरानों ने नशीली चाय पिलाकर जहरखुरानी का शिकार बना दिया। नकदी और मोबाइल और चीन से लाए सामान को ले गए। बस में अचेत देखकर रोडवेज बस के परिचालक ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे परिवारीजन इंजीनियर को घर ले गए। कन्नौज थाना ठठिया तिर्वा के गांव आलमपुर निवासी पंकज पुत्र शिव सिंह नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर है। एक माह पहले कंपनी ने ट्रेनिंग के लिए चीन भेजा था। बुधवार को चीन से वापस आए। एयरपोर्ट से निकलने के बाद रोडवेज बस में बैठकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में बस में सवार जहरखुरान ने नशीली चाय पीने को दी। इसे पीते वह अचेत हो गया। जहरखुरान चार से पांच हजार रूपये, मोबाइल, चीन से कुछ सामान लेकर आए थे। इसे बैग में रख लिया था। जहरखुरान सबकुछ ले गए। एक ही बैग छोड़कर गए है। बस ...