वाराणसी, जनवरी 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के आनुवांशिक संबंध चीन से ज्यादा तिब्बत और साइबेरिया से हैं। हिमालयन जीन विशेषज्ञ डॉ. राकेश तमांग ने शुक्रवार को बीएचयू में अपने एक शोध के हवाले से यह खुलासा किया। बीएचयू में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आईसीएबी-2026 के दूसरे दिन कलकत्ता विश्वविद्यालय के डॉ. राकेश तमांग ने हिमालय क्षेत्र के लोगों के डीएनए अध्ययन के निष्कर्ष प्रस्तुत किए। आईसीएबी में व्याख्यान में डॉ. तमांग ने कहा कि हिमालय क्षेत्र में पौधों-जानवरों की जैव-विविधता बहुत अधिक है, लेकिन मानव आनुवंशिक विविधता पर अब तक ज्यादा शोध नहीं हुआ था। हिमालय क्षेत्र में 100 से अधिक एथनिक समूह जैसे शेरपा, भूटिया, लेपचा, गद्दी, भोटिया आदि रहते हैं। पिछले पांच वर्षों में उन्होंने हिमालय के विभिन्न क्षेत्रों से 1...