नई दिल्ली, जून 27 -- भारत ने एक खास किस्म के अर्थ मैग्नेट के आयात के लिए चीन से संपर्क किया है। यह ऐसे वक्त में हुआ है जबकि चीन ने निर्यात पर पाबंदी लगा रखी है। यह पहली बार है जब भारत ने चीन के साथ यह मामला उठाने की बात आधिकारिक तौर पर मानी है। बता दें कि सीमा पर छह साल के तनाव के बाद भारत और चीन के रिश्ते अब सुधार की तरफ हैं। इस बारे में एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहाकि रेयर अर्थ को लेकर हम चीन से संपर्क में हैं। हम दिल्ली और बीजिंग दोनों जगह बात कर रहे हैं। हम यह देख रहे हैं कि रेयर अर्थ की सप्लाई चेन को कैसे बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहाकि हम कई आर्थिक मुद्दों और व्यापार मुद्दों पर चीनी पक्ष के संपर्क में हैं। चीन का 90 फीसदी से अधिक नियंत्रणचीन, मैग्नेट्स की 90 फीसदी से अधिक प्रॉसेसिंग क्षमता पर...