लखनऊ, सितम्बर 27 -- पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसे चीन से संचालित किया जा रहा था। जालसाज सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर खाता खुलवाते थे और क्रिप्टो के माध्यम से चीन में बैठे गिरोह के सरगना को पैसे भेज देते थे । गिरोह के ऐसे तीन सदस्यों को पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी मौके से भाग निकला। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल, 40 हजार रुपये और तीन डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। पीजीआई थाने में तैनात दरोगा दिनकर वर्मा के मुताबिक गुरुवार देर शाम वह वृंदावन योजना में टीम के साथ गश्त पर थे। इस बीच उन्हें डलौना रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली। पुलिसकर्मियों को देखते ही वहां मौजूद चार लोग भागने लगे। दौड़ाकर तीन लोगों को पकड़ लिया गया। जिनकी पह...