पटना, फरवरी 18 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रुंगटा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस को चीन से अधिक लगाव है। मंगलवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है, लेकिन सच्चाई यह है कि सैम पित्रोदा ने कांग्रेस के विचारों को ही सबके सामने रखा है। आजादी के बाद से ही कांग्रेस का चीन के प्रति विशेष प्रेम देश की जनता देखते आ रही है। कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में मिली हार के बाद कांग्रेस हताशा में देश तोड़ने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...