नई दिल्ली, अगस्त 17 -- चीन के विदेश मंत्री और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की पोलित ब्यूरो के सदस्य वांग यी सोमवार से दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। वांग यी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ सीमा विवाद पर 24वें दौर की स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव्स (SR) वार्ता करेंगे। डोभाल और वांग दोनों ही भारत-चीन सीमा वार्ता के लिए नामित विशेष प्रतिनिधि हैं। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18 और 19 अगस्त को भारत की यात्रा करेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे सीमा वार्ता के 24वें दौर में हिस्सा लेंगे।" विदेश मंत्री एस जयशंकर भी चीनी विदेश मंत्री से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे...