गाज़ियाबाद, जुलाई 18 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में चीन से कपड़ा आयात कराने के नाम पर 23.37 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने चीन से कपड़े के थान मंगवाने के नाम पर कपड़ा कारोबारियों से रकम ली, लेकिन न तो कपड़ा मंगाया गया और न ही रुपये वापस किए गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंइंदिरापुरम के नीतिखंड-1 स्थित मेसर्स तपस्वी इंटरप्राइजेज का संचालन करने वाले न्याय खंड निवासी तरुण रस्तोगी और स्वाती रस्तोगी ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वर्ष 2024 में उनकी मुलाकात अपने मित्र मोहित त्यागी के माध्यम से दो लोगों से हुई थी। इनमें एक मोदीनगर के डबाना निवासी कपिल कुमार था और दूसरा राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित यूटीसी आस्था अपार्टमेंट निवासी नीरज वर्मा। आरोप है कि दोनों ने खुद को अपनी कंपनी के माध्यम से चीन से कपड़ा ...