चंडीगढ़, सितम्बर 2 -- बीते करीब एक सप्ताह से बाढ़ के कारण त्रस्त पंजाब को लेकर अब केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आती दिख रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की मीटिंग से लौटते ही सीएम भगवंत मान को फोन किया और बाढ़ के चलते पैदा हुए हालातों का जायजा लिया। पीएम मोदी इस मामले को लेकर जल्दी ही एक हाईलेवल मीटिंग बुलाने जा रहे हैं। इस बैठक में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते आई मुसीबत पर चर्चा होगी। इस दौरान बचाव कार्यों को लेकर भी पीएम मोदी कुछ आदेश दे सकते हैं और राहत राशि का भी ऐलान हो सकता है। एक सूत्र ने बताया कि पीएम मोदी ने दिल्ली में लैंडिंग करते ही सीएम भगवंत मान को कॉल किया। उन्होंने पूछा कि पंजाब में बारिश और बाढ़ के चलते क्या स्थिति है। उन्होंने हरसंभव मदद केंद्र सरकार की ओर से दिल...