नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- चीन ने भारत को रेयर अर्थ मैगनेट्स को लेकर खुशबखबरी दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को बताया है कि कुछ भारतीय कंपनियों को चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट इंपोर्ट करने के लिए लाइसेंस मिल गया है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में शट डाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पर काले बादल छाए हुए हैं।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: चीन से आई भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, विदेश मंत्रालय ने दिया अपडेट लंबे समय तक सीमा विवाद से उपजे तनाव के बाद अब चीन और भारत के बीच संबंध सुधर रहे हैं। इस बीच, चीन ने भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट्स को लेकर खुशखबरी दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि कुछ भारतीय कंपनियों को चीन से रेयर अर्थ मैग्नेट इंपोर्ट करने के लिए लाइसेंस मिल गया ...