देहरादून, अगस्त 26 -- चीन की सीमा से सटे उत्तराखंड के चमोली और उत्तरकाशी जिलों के दो गांवों में हवाई पट्टी का संचालन अब भारतीय वायुसेना करेगी। इसके अलावा पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपा जाएगा। इसका एमओयू जल्द होने वाला है। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार की पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के विस्तार की भी योजना है। इस पर 450 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को देहरादून में मीडिया से रूबरू होकर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार सीमांत क्षेत्रों में हवाई सेवाओं के विस्तार पर जोर दे रही है। तीर्थाटन-पर्यटन के साथ ही सामरिक लिहाज से भी यह अहम है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने चमोली स्थित गौचर और उत्तरकाशी स्थित चिन्यालीसौड़ की हवाई पट्टियों का संचालन भारतीय वायुसेना को सौंपने ...