नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार चीन से लगी अपनी पूर्वोत्तर सीमा पर रेल नेटवर्क खड़ा करेगी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि उपरोक्त महत्वाकांक्षी योजना के तहत 500 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइनें बिछाई जाएंगी। इसपर करीब 300 अरब रुपये खर्च होंगे। केंद्र सरकार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का मकसद दूर-दराज के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच को आसान बनाना, सेना के लिए रसद (लॉजिस्टिक्स) की आपूर्ति को तेज करना और किसी भी आपात स्थिति में सैन्य तैयारियों को पुख्ता करना है। रेल सूत्रों के अनुसार 500 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के लिए पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में कई बड़े पुलों और सुरंगों का निर्माण होगा। यह रेलवे नेटवर्क भारत के उन संवेदनशील सीमावर्ती इलाकों को जोड़ेगा जो चीन, बांग्लादेश, म्यांमार और भूटान की सीमाओं के पास स्थित ...