नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- नई दिल्ली । विशेष संवाददाता केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत-पाकिस्तान सीमा की तरह चीन से लगी सीमा पर बॉर्डर विंग होमगार्ड (बीडब्ल्यूएचजी) तैनात करने की योजना पर विचार कर रहा है। यह गार्ड आईटीबीपी को सहयोग करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीडब्ल्यूएचजी सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाली नागरिक आबादी से आते हैं और ये आपात स्थिति में सेना व अन्य सीमा बलों के सहायक के रूप में कार्य करते हैं। सात राज्यों को बीडब्ल्यूएचजी रखने की अनुमति है। यह राज्य मेघालय, त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान और गुजरात हैं। हालांकि, ये वर्तमान में केवल राजस्थान में ही कार्यरत हैं। राजस्थान में 2,279 बीडब्ल्यूएचजी सक्रिय हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जरूरत पड़ी सूत्रों ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीडब्ल्यूएचजी की उपयोगिता का एहसा...