बहराइच, जून 14 -- बहराइच, संवाददाता। भारत चीन सरहद पर तैनात सीआरपीएफ निरीक्षक की जमीन पर गांव के ही बरजोर कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि सरेआम कब्जे व मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन पुलिस की ओर से उलटे आरोपितों का पक्ष लिया जा रहा है। पीड़ित ने डीजीपी को पत्र भेजकर पुलिस पर कब्जे का आरोप लगाया है। कहा कि उलटे उनके परिजनों पर ही पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। हुजूरपुर थाने के खजुहा पट्टी गांव निवासी ध्रुव सिंह सीआरपीएफ में निरीक्षक के पद पर तैनात है। उनकी तैनाती इस समय भारत चीन सीमा पर अरूणाचल में है। गांव पर उनके 94 वर्षीय पिता राज किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र देवकली सिंह अपने अन्य तीन बेटों व परिवार के साथ रहते है। लगभग एक दशक से अधिक समय से उनका भूमि विवाद गांव के ही एक लोग से चल रहा है। 11 जून को जब वह अपने घर के दरवाजे ...