पिथौरागढ़, अक्टूबर 29 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातःकाल अपने कुमाऊं दौरे के तीसरे दिन सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी का दौरा किया। यहां उन्होंने आईटीबीपी के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्कियां लेते हुए उनके कुशलक्षेम का पता लगाया। उन्होंने स्थानीय जनता से सीधे संवाद कर विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रतिक्रिया प्राप्त की। मुनस्यारी में हीरा टी स्टॉल पर पहुंचे बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्ण कुमार आर्या ने सीएम धामी से क्षेत्र के युवाओं के लिए एक इंडोर बैडमिंटन हॉल बनाने की मांग की। सीएम ने तत्परता दिखाते हुए उसी जगह इस इंडोर हॉल के निर्माण की घोषणा की, जिसे स्थानीय लोगों ने खुशी-खुशी स्वीकार किया। यह भी पढ़ें- सीएम धामी की सौगात, 2838 लाख रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं को दी मंजूरी यह भी पढ़ें- पुष्कर सिंह धामी...