नई दिल्ली, जुलाई 2 -- आईफोन फैन्स बेसब्री से iPhone 17 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन iPhone 17 के प्रोडक्शन को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि iPhone बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Foxconn ने अपने भारतीय प्रोडक्शन प्लांट्स से 300 से ज्यादा चीनी इंजीनियर्स और टेक्नीशियन्स को वापस बुला लिया है। ब्लूमबर्ग ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। फॉक्सकॉन के इस फैसले से ऐप्पल के ऑपरेशन से जुड़ी बड़ी समस्या पैदा हो सकती है, क्योंकि ऐप्पल iPhone 17 के प्रोडक्शन की तैयारियां तेज कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि फॉक्सकॉन ने यह फैसला अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड और टैरिफ को लेकर चल रही खींचतान के कारण लिया है।दो महीनों में 300 से ज्यादा चीनी कर्मचारी वापस गए रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले दो महीनों में 300 से ज्यादा चीनी...