नई दिल्ली, मई 15 -- Starbucks Corp: स्टारबक्स कॉर्पोरेशन ने अपने चीन कारोबार के लिए संभावित हिस्सेदारी बिक्री समेत अन्य विकल्पों पर विचार करते हुए निजी इक्विटी फर्मों, टेक कंपनियों और अन्य से संपर्क किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कॉफी चेन ने इस सप्ताह कई संभावित निवेशकों को वित्तीय सलाहकार के जरिए लेटर भेजे हैं, ताकि चीन के कारोबार और इसे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर विचार मांगे जा सकें। लेन-देन से परिसंपत्तियों की कीमत कई अरब डॉलर हो सकती है।क्या है डिटेल ब्लूमबर्ग न्यूज ने पहले बताया था कि स्टारबक्स अपने दूसरे सबसे बड़े बाजार चीन में अपने परिचालन का वैल्यूएशन कर रहा है। कंपनी ने देश में व्यापक आर्थिक और प्रतिस्पर्धी दबावों की चेतावनी दी है, जहां लकिन कॉफी इंक और कॉट्टी कॉफी जैसी प्रमुख घरेलू कंपनियां उभरी हैं। स्टारबक्स, जिसके मार्च क...