नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर जारी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एक तरफ जहां फ्रंट फुट पर खेलने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वह चीन को लेकर फूंक-फूंक कर कदम भी रख रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने बीते दिनों स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स को नए रिसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर रखने का फैसला लिया। इस लिस्ट में सेमीकंडक्टर बनाने वाली मशीनें भी शामिल हैं। यानी चीन से आने वाले इन उत्पादों पर 145 प्रतिशत तारीफ नहीं लगाया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति भले ही इस कदम के पीछे का कारण अमेरिका में विनिर्माण को बढ़ावा देना बता रहे हो लेकिन यह सच है की मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में पूरी दुनिया में चीन का कोई मुकाबला नहीं है। अमेरिका और चीन के बीच हाल ही में शुरू हुए ट्रेड वॉर के ...