नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- चीन में इन दिनों पाकिस्तानी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अलावा पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर और पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार भी वहां मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने मुंबई में जारी मराठा आंदोलन को खत्म करने के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हालांकि उन्होंने हाईकोर्ट के सामने एक शर्त भी रखी है। चीन में पाकिस्तानी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तो एससीओ समिट में हिस्सा लेने पहुंचे ही थे। पाकिस्तान आर्मी के चीफ असीम मुनीर भी वहां पहुंच चुके हैं। जब मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले तो वहां पर असीम मुनीर भी मौजूद थे। इतना ही नहीं, इस दौरान पाकिस्तान के डिप्टी प...