नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- चीन जब विक्ट्री डे परेड की तैयारियों जुटा था तभी अमेरिका के पेंटागन के पास पिज्जा ऑर्डर का खास पैटर्न देखने को मिला। पेंटागन इलाके में तेजी से पिज्जा ऑर्डर होने लगे। कहा जाता है कि जब अमेरिका पर कोई संकट आने वाला होता है या फिर वह किसी युद्ध की तैयार करता है तो पेंटागन के पास पिज्जा आउटलेट्स में बिक्री तेज हो जाती है। 1998 में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर महाभियोग के दौरान भी यह पैटर्न देखा गया था। इसके आलावा जब ईरान पर अमेरिका ने हमला किया था, तभी भी यही पैटर्न सामने आया था। ऐसे में पेंटागन में जब-जब पिज्जा के ऑर्डर तेज हुए हैं तब-तब इसे युद्ध का संकेत माना गया है। इसे पेंटागन पिज्जा इंडेक्स के नाम से जाना जाता है। बीते दिनों जब कई दिनों तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी सार्वजनिक मंच पर नजर नहीं आए तो सोशल म...