गुड़गांव, सितम्बर 21 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। चीन मूल के साइबर ठगों द्वारा दुबई में संचालित कॉल सेंटर में नौकरी करने और बैंक खाते उपलब्ध कराने वाला आरोपी गुरुवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को सात दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। 27 सितंबर 2024 को एक महिला ने साइबर क्राइम ईस्ट थाना में दी शिकायत में बताया कि उसके साथ व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा करने का लालच देकर साइबर ठगी हुई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सूरत (गुजरात) के गैलक्सी अपार्टमेंट निवासी 22 वर्षीय अलीश निजामुद्दीन के रूप में हुई है। आरोपी ने दसवीं ...