भागलपुर, मई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इस बार भागलपुर के मशहूर जर्दालू आम के स्वाद से चीन-पाकिस्तान ही नहीं, तुर्किए और अजरबैजान के राजदूत भी महरूम रहेंगे। कारण, राज्य सरकार द्वारा मौसमी सौगात के रूप में नई दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा जाने वाला जर्दालू आम इन चार देशों के दूतावास नहीं भेजे जाएंगे। आम उत्पादकों ने बिहार भवन भेजे जाने वाले आम देने के पहले शर्त रखी है कि अंग की सौगात इन चार देशों के दूतावास न भेजे जाएं। मालूम हो कि पिछले एक दशक से भागलपुर से करीब दो हजार जर्दालू आम के पैकेट बिहार भवन भेजे जा रहे हैं। वहां से राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, कृषि मंत्री समेत तमाम मंत्रालय और नई दिल्ली स्थित 152 देशों के दूतावास भेजे जाते रहे हैं। भारत-पाक तनाव के बीच चीन, तुर्किए और अजरबैजान की भूमिका से भागलपुर की जर्दा...