नई दिल्ली, जून 6 -- भारतीय नौसेना लगातार अपनी ताकत को नई धार देने में जुटी है। इसी कड़ी में 18 जून को विशाखापत्तनम नौसेना डॉकयार्ड में पहले पनडुब्बी रोधी शैलो वाटर क्राफ्ट (ASW-SWC) 'अर्णाला' को शामिल किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान करेंगे, जबकि पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंधारकर समारोह की मेजबानी करेंगे। इनके अलावा कई सीनियर नौसेना अधिकारी, खास मेहमान और जहाज निर्माणकर्ताओं व इससे जुड़ी विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। यह भी पढ़ें- कौन हैं IPS अधिकारी बी दयानंद जिनके निलंबन पर मचा बवाल, समर्थन में उतरी BJP यह भी पढ़ें- जयललिता को दोषी करार देने वाले करेंगे बेंगलुरु भगदड़ की जांच; कौन हैं जज कुन्हा रिपोर्ट के मुताबिक, अर्णाला युद्धपोत 80% स्वदेशी ...