प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 3 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चीन एक अविश्वसनीय व खतरनाक पड़ोसी देश है। प्रधानमंत्री मोदी चीन यात्रा के दौरान अपने समकक्ष के सामने लद्दाख में शहीद हुए 21 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि के साथ यह मुद्दा गंभीरता से उठाने का साहस नहीं दिखा सके। यह बातें रामपुर खास की विधायक व सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को लालगंज कैंप कार्यालय पर प्रेसवार्ता में कहीं। विधायक ने कहा कि चीन की ओर से भारतीय बाजारों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पीएम मोदी के स्वदेशी नारे के विपरीत चीन का देश में बढ़ता आयात अर्थव्यवस्था के लिए भी चिंताजनक हालात बनाए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश भर में वोट चोरी के सहारे सत्ता पर काबिज रहने की बीजेपी की खतरनाक मंशा को पूरा नहीं होने देगी। बैठक में ब्लॉक प्रमुख इं. अमि...