बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- चीन पर 7-0 की धमाकेदार जीत के साथ भारत फाइनल में एशिया कप के खिताब के लिए होगी कोरिया से भिड़ंत कोरिया ने फिर तोड़ा मलेशिया का सपना, 4-3 से जीता फाइनल की दौड़ से बाहर हुआ मलेशिया भारत की जीत के बाद कोरिया पहुंचा फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर कजाकिस्तान ने हासिल किया 7वां स्थान मैच के परिणाम : कजाकिस्तान-चीनी ताइपे : 6-4 दक्षिण कोरिया-मलेशिया : 4-3 भारत-चीन : 7-0 बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशिया कप मेंस हॉकी 2025 में शनिवार को सुपर फोर के अंतिम मुकाबले में चीन पर 7-0 की धमाकेदार जीत हासिल कर भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत और ट्रॉफी के बीच मात्र एक कदम का फासला है। रविवार की शाम खिताब के लिए दक्षिण कोरिया के साथ भारत की भिड़ंत होगी। कोरिया ने मलेशिया पर 4-3 से जीत कर उसका खिताब जीतने का सपना फिर ...