मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर, संजय कुमार सिंह चीन पर भारी टैरिफ से इस बार मुजफ्फरपुर के लीची किसानों को लाभ मिलेगा। सबसे बड़े निर्यातक चीन का माल महंगा होने से जिले की लीची की विदेशों में मांग बढ़ेगी। जिले के प्रोसेसिंग यूनिट संचालकों के अनुसार, लीची के साथ स्क्वैश व पल्प को भी इस बार बड़ा बाजार मिलेगा। विदेशों में अच्छी मांग की संभावानाओं को देखते हुए जिले समेत लखनऊ तक की कंपनियां उत्साहित हैं और निर्यात को दोगुना करने की तैयारी कर रही हैं। लीची का स्क्वैश और पल्प विदेश भेजने वाले जिले के सबसे बड़े निर्यातक व प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक आलोक केडिया ने बताया कि चीन पर अमेरिका ने 124 फीसदी टैरिफ लगाया है। उसकी तुलना में भारत पर लगा 26 फीसदी टैरिफ काफी कम है। चीन लीची उत्पाद का सबसे बड़ा निर्यातक है। टैरिफ बढ़ने से वह पहले की तरह अपने...