नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी सिंपल एनर्जी अब देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने हेवी रियर अर्थ (HRE)-फ्री मोटर्स का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। बता दें कि अब तक ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीकल मोटर्स में HRE मैग्नेट्स का इस्तेमाल होता था क्योंकि ये ज्यादा पावर और कॉम्पैक्ट डिजाइन देते थे। लेकिन जब चीन ने इस साल अप्रैल में इन मैग्नेट्स के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई तो दुनियाभर की ऑटो कंपनियां मुश्किल में पड़ गईं। ऐसे समय में सिंपल एनर्जी ने अपनी खुद की टेक्नोलॉजी से लोकल मोटर्स तैयार करके एक बड़ा गेम चेंजर कदम उठा लिया है।इन-हाउस टीम ने किया तैयार कंपनी का कहना है कि इसका यह मोटर पूरी तरह इन-हाउस R&D टीम ने डिजाइन किया है। इसमें खास कंपाउंड्स का इस्तेमाल किया गया है जो HRE मैग्नेट्स की जगह ले रहे हैं। साथ ...