नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- अमेरिका और चीन के बीच जारी तीव्र व्यापार युद्ध को लेकर उम्मीद की एक किरण तब दिखी जब अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूदा उच्च शुल्क दरें (टैरिफ्स) टिकाऊ नहीं हैं और इन्हें कम करना होगा ताकि व्यापार वार्ताएं आगे बढ़ सकें। बेसेंट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "चीन पर 145% और अमेरिका पर 125% तक के टैरिफ्स किसी भी तरह से लंबे समय तक नहीं चल सकते। यह वस्तुतः एक व्यापार प्रतिबंध जैसा है और इस तरह का विभाजन किसी के हित में नहीं है।" हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार ट्रंप प्रशासन चीन पर लगाए गए टैरिफ को 50% तक घटाने पर विचार कर रहा है, बशर्ते चीन भी जवाबी रियायत दे। प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा, "हम चीन के साथ निष्पक्ष समझौता करेंग...