नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा के स्वदेशी के नारे पर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि अगर भाजपा मन से स्वदेशी है तो उसकी सरकार भारतीय बाजार के बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा जमाये बैठे चीन पर टैरिफ क्यों नहीं लगाती। लखनऊ के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने स्वदेशी नारे को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि सरकार हमें और आपको स्वदेशी-स्वदेशी का चूरन खिला रही है। जिस तरीके से अमेरिका ने टैरिफ लगाया है, आप (भारत) भी उसी तरह चीन पर टैरिफ लगा दीजिये। भाजपा के मुंह पर तो स्वदेशी है लेकिन उसके मन में विदेशी है। अगर भाजपा सरकार मन से स्वदेशी होती तो चीन पर टैरिफ लगाती। चीन हमारे सबसे ज्यादा बाजार खा रहा है। अखिलेश यादव ने सुशासन के प्रति भाजपा सरकार की संकल्पबद्धता पर भी ...