मुरादाबाद, जुलाई 20 -- होटलों और घरों की बालकनी में डाले जाने वाले झूले का अमेरिका के खरीदार बरसों से चीन से आयात कर रहे हैं। पहली बार अमेरिका के खरीदारों ने इस आइटम के लिए मुरादाबाद के निर्यातकों को ऑफर दिया, लेकिन निर्यातकों की तरफ से ऐसा झूला यहां बन पाना संभव नहीं होने का हवाला देकर इसे ठुकरा दिया। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने इसकी पुष्टि की। बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में चीन से होने वाले आयात पर भारी टैरिफ लगाए जाने के ऐलान के बाद अमेरिकी खरीदार सकते में आ गए थे। उन्होंने चीन से आयात किए जाने वाले ज्यादा से ज्यादा उत्पादों का आयात भारत से करने का जो मंसूबा बनाया उनमें झूला भी शामिल रहा। बालकनी में लगाया जाने वाला झूला अमेरिका के लोग बरसों से चीन से खरीद रहे हैं। भारी...