नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनियों में शामिल टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन (Toyota Motor Corp.) के लिए नवंबर का महीना चुनौती भरा रहा। कंपनी की ग्लोबल बिक्री और उत्पादन दोनों में गिरावट दर्ज की गई, जिसका सबसे बड़ा कारण चीन में इलेक्ट्रिक और फ्यूल-एफिशिएंट कारों पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी का खत्म होना बताया जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड! 35 लाख से ज्यादा सेल, भारत में सालों से सुपरहिट मारुति की ये 3 कारेंग्लोबल सेल्स और प्रोडक्शन में गिरावट टोयोटा (Toyota) ने जानकारी दी कि नवंबर में उसकी वैश्विक बिक्री 1.9% घटकर 9,65,919 यूनिट रह गई। वहीं, कुल उत्पादन में 3.4% की गिरावट आई और यह 9,34,001 यूनिट पर आ गया। इन आंकड़ों में टोयोटा (Toyota) के साथ-साथ उसकी सब्सिडियरी कंपनियां Daihatsu ...