नई दिल्ली, मई 21 -- भारत के साथ पाकिस्तान की हालिया जोर आजमाइश में दुश्मन देश की कमर टूट चुकी है। भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उसके 11 एयरबेस तबाह हो चुके हैं और कई लड़ाकू विमान भी जमींदोज हो चुके हैं। ऐसे में जब इस्लामाबाद के पास न कोई दम बचा है और न ही पैसा, तब चीन फिर से उसके साथ खड़ा नजर आ रहा है। ड्रैगन अब पाकिस्तानी वायुसेना को सहारा देने के लिए अपने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान जे-35ए थमा रहा है। पाक के साथ चीन काफी भारी छूट के साथ। रिपोर्ट की मानें तो, चीन इस साल अगस्त तक जे-35ए फाइटर जेट का पहला बैच पाकिस्तान को सौंप देगा। कुल 40 विमान का सौदा हुआ है, और खास बात यह है कि इनकी कीमत पर 50% की छूट दी गई है। जानकारों का कहना है कि चीन का यह उदारता भरा ऑफर असल में उसकी हथियार मंडी की खराब हालत की कहानी बयां करता है। दरअ...