नई दिल्ली, जनवरी 30 -- चाइनीज AI स्टार्टअप Deepseek ने ग्लोबल मार्केट में हलचल तेज कर दी है और अमेरिकी मार्केट पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। दरअसल, अब तक टॉप पोजीशन पर रहीं AI कंपनियों को Deepseek की वजह से बड़ा झटका लगा है। यह चाइनीज AI टूल ना सिर्फ सस्ता है, बल्कि कम पावरफुल प्रोसेसर और चिपसेट पर भी आसानी से काम करता है। ऐसे में AI चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia के शेयर भी तेजी से नीचे गिरे हैं। अब सबसे बड़ी AI फर्म्स में से एक OpenAI ने Deepseek AI पर कॉपी करने का आरोप लगाया है। ChatGPT चैटबॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI का दावा है कि चाइनीज कंपनियां इसकी AI टेक्नोलॉजी कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं। Deepseek को लेकर आरोप है कि इसने OpenAI का ओपेन-सोर्स इस्तेमाल किया है और इस मामले की जांच की जाएगी। हालांकि, Deepseek ने ऐसे सभी आरोप...