हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी। चीन और नेपाल से सटे भारतीय थाना-चौकियों को हाईटेक बनाने की कवायद तेज हो गई है। पिथौरागढ़, चम्पावत और यूएस नगर के सीमावर्ती थाना-चौकियों को आधुनिक उपकरणों और डिजिटल संचार प्रणाली से लैस किया जाएगा। इसका उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही उनकी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। कुमाऊं में पुलिस ने चीन और नेपाल से सटे संवेदनशील थाना-चौकियों को हाईटेक तकनीक से सुसज्जित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के दुर्गम स्थित गुंजी थाने, नेपाल से सटे धारचूला, झूलाघाट और चम्पावत जिले में नेपाल सीमा से लगे बनबसा थाना और बैराज चौकी के अलावा यूएस नगर के खटीमा चौकी आती है। इन सभी को आधुनिक कनेक्टिविटी से जोड़ना पुलिस का लक्ष्य है। इन थानों में हाई रेज़ोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे, बॉर्डर सर्विला...