पिथौरागढ़, मई 18 -- नेपाल व चीन के बीच इस साल जून माह से तकलाकोट मंडी से कारोबार शुरू होगा। कोरोना काल के बाद इन दोनों देशों के बीच दूसरी बार कारोबार शुरू करने को वहां के प्रशासन व व्यापारियों ने तैयारी शुरु कर दी है। भारत की तरफ से इस मंडी से कारोबार शुरू करने के फिलहाल इस साल भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। समुद्र सतह से 18 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित लिपूलेख दर्रे से भारत व चीन के बीच कई सालों से स्थल कारोबार होता रहा है। वर्ष 2019 में अंतिम बार भारतीय कारोबारियों ने इस कारोबार में हिस्सा लिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच कारोबार शुरू नहीं हो सका है। जबकि नेपाल व चीन के बीच तकलाकोट मंडी से कोरोना काल में बंद कारोबार 2024 में ही शुरू हो चुका है। नेपाल प्रशासन व दार्चुला जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि इस बार जून से नेपाल व...