बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- चीन-जापान के बीच रोमांचक मुकाबला 2-2 से बराबर बेहतर गोल अंतर के आधार पर सुपर फोर में पहुंचा चीन पहले क्वार्टर की समाप्ति तक चीन 1-0 से आगे, तो हाफ टाइम तक 2-1 चीन आगे बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशिया कप में सोमवार को ग्रुप ए में चीन और जापान के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया। इस मैच में हॉकी का रोमांच चरम पर दिखा। दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिर में यह मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। बेहतर गोल अंतर के आधार पर चीन की टीम सुपर फोर में पहुंच गयी। मैच खत्म होते ही मायूस जापानी खिलाड़ी मैदान पर ही लेट गये। कजाकिस्तान को 13-1 से हराने वाली चीन की टीम शुरू से ही आत्मविश्वास से भरी दिख रही थी। उन्होंने शुरू से आक्रामक रूख अख्तियार किया। इसका फायदा सातवें मिनट में मिला। चीन के चैंगलियांग लिन ने शानदा...