नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- वैसे तो शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में निवेशक मुनाफावसूली करते नजर आए लेकिन कुछ शेयर डिमांड में भी रहे। ऐसा ही एक शेयर एपेक्स फ्रोजन फूड्स है। सीफूड्स कारोबार से जुड़ी इस कंपनी के शेयर में 19 पर्सेंट की तेजी आई और इसने अपने 13 महीने का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शेयर में अचानक आई तेजी की वजह चीन और जापान के बीच बढ़ा तनाव है।क्या है मामला मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने जापान के सीफूड्स यानी समुद्री खाद्य के आयात को निलंबित कर दिया है। इस फैसले का फायदा भारत जैसे वैकल्पिक आपूर्तिकर्ताओं को मिलने की उम्मीद है। चीन की डिमांड में संभावित वृद्धि भारतीय समुद्री खाद्य निर्यातकों के लिए संजीवनी साबित हो सकती है, जिसके ग्राहकों में वॉलमार्ट और क्रोगर जैसे प्रमुख खुदरा विक्रेता शामिल हैं। बता दें कि पिछले साल भारत से वैश्...