नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- भारत के पड़ोसी देश चीन और मित्र देश जापान के बीच इन दिनों तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस बीच, चीन ने जापान को बड़ा झटका दिया है और वहां से होने वाली समुद्री खाद्य पदार्थों (Sea Foods) के आयात पर अचानक प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी वजह से भारतीय सी फूड का निर्यात बढ़ गया है। यह अहम प्रगति ऐसे वक्त पर हुई है, जब भारतीय सी फूड इंडस्ट्री यानी मछली निर्यात का बाजार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारी टैरिफ के बाद बुरी तरह प्रभावित हो गया था। बुधवार को, बीजिंग ने ताइवान पर जापान संग डिप्लोमैटिक लड़ाई के बीच अपनी आर्थिक ताकत दिखाते हुए जापानी सीफूड इंपोर्ट पर पूरी तरह बैन लगा दिया। अब चीन में बढ़ी अचानक मांग की वजह से भारत की सीफूड इंडस्ट्री को फायदा हुआ है। इंडियन सीफूड एक्सपोर्टर्स के शेयरों में 11% तक का उछाल देखा गया ...