रांची, जनवरी 4 -- अंडर 17 इंडिया फुटबॉल टीम की इंटरनेशनल प्लेयर अनुष्का मुंडा ने हेमंत सोरेन सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने पिता के इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की है। वीडियो सामने आने के बाद से वही बहस शुरू हो गई है, जो फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी के भारत दौरे के दौरान उनके ऊपर खर्च हुए करोड़ों रुपए की बात सामने आने के बाद हुई थी।मेरे पापा का पैर फ्रैक्चर हो गया है... सबसे पहले जानिए अनुष्का मुंडा की मांग। मुंडा ने वीडियो जारी करके कहा- मैं अंडर 17 इंडिया फुटबॉल टीम की प्लेयर हूं। मैं अभी क्वालीफाई राउंड में चीन जाने वाली हूं। मेरे घर में कमाने वाला कोई नहीं है, सिर्फ मम्मी पापा हैं। पापा का पैर फ्रैक्चर हो गया है, इसलिए वो कुछ भी नहीं कर पाते हैं। मम्मी मजदूरी का काम करती हैं, उनकी वजह से ही घर चल पाता है। य...